न कोयल कूके न नाचे मोर
फ़िर क्यों घिरी घटा घनघोर ?
गुलदाउदी कैसे खिल पाए ,
जब रोज़ बादल धूप चुराएं ?
बिन दूल्हे की यह बारात
जाड़ों में बारिश की सौगात.
रोये किसान और खलिहान,
हर क्यारी,फुलवारी रोये .
रो के बिट्टू स्कूल जाये
और बारिश में खेल न पाए .
सीले-गीले ये सब रस्ते
धूप में कैसे खिल कर हँसते !
यूं ही नहीं सब खुन्नस खाएं.
खिलता सूरज मिल न पाए,
जैसे पीनी पड़े ठंडी चाय
और गर्म जलेबी की याद सताए .
0 comments:
Post a Comment