Words can create magic and I want to get lost in them for some part of each day.

November 10, 2010

कहा-सुनी .

कह देते हो तुम वोह हर बात
जो लिखी नहीं जाती.
ठीक कहा तुमने मैंने बहुत
ठंडक पाली है सीने में-
क्योंकि  बर्फ की तरह
अक्सर टूट भी जाता है
ये दिल और पिघल भी.
इसे समेटने के लिए
ठंडक रखना ज़रूरी है.
लिख देती हूँ मैं वोह हर बात
जो मुझसे कही नहीं जाती.