Words can create magic and I want to get lost in them for some part of each day.

November 30, 2011

वो प्यारी जगह ...

सुबह के धुंधलके में या
रात खत्म होने के झुटपुटे में ,
नींद और ख्वाब के बीच
डोलते हुए जो जगह है
उसमे  रहती हैं -
कई उम्मीदें ,कई ख्याल
प्यारी यादें ,झिझक  से परे -
निश्चय , और उधेड़ - बुन  से दूर
साहस  और विश्वास 
उस प्यारी जगह
को संभाल कर रखना
शायद सच वहीँ है
जो  हम  तेज़ रौशनी में
और अँधेरे सायों में
न  देख , न  समझ पाते  हैं .

0 comments:

Post a Comment

blog comments powered by Disqus